मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोविड मरीजों के लिए कांग्रेस विधायक ने निधि से दिये 12 लाख रुपए

विधायक विपिन वानखेड़े कोरोना मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन और रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए अभी तक 17 लाख रुपए विधायक निधि से दिए हैं.

By

Published : Apr 20, 2021, 8:06 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 8:12 AM IST

oxygen concentrator
वानखेड़े ने दिए 12 लाख रुपए

आगर मालवा।विधायक विपिन वानखेड़े कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आगे आएं हैं. वानखेड़े ने ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन और रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए अभी तक 17 लाख रुपए विधायक निधि से दिए हैं. कोविड सेंटरों में लगातार हो रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए विधायक ने सोमवार को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन खरीदने के लिए 12 लाख 9 हजार रुपए की स्वीकृति पत्र कलेक्टर को लिखा. इस राशि से स्वास्थ्य विभाग 15 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन खरीदेगा. जो अलग-अलग जगह बनाए गए कोविड वार्डो में भेजे जाएंगे.

  • रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए कांग्रेस विधायक ने दिए 5 लाख रुपए

विधायक विपिन वानखेड़े इससे पहले रेमडेसीवीर इंजेक्शन के लिए विधायक निधि से 5 लाख रूपए पहले ही दे चुके हैं. जबकि अभी तक जिले में इंजेक्शनो की खेप नहीं आई है.

तड़प तड़पकर निकल गई बुजुर्ग की जान: ऑक्सीजन पाइप लगाना भूला अस्पताल

  • ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भी गए थे पीथमपुर

विधायक विपिन वानखेड़े ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए काफी कोशिशें कर रहे हैं. ऑक्सीजन सिलेंडरों की पूर्ति के लिए विधायक पीथमपुर स्थित एक फैक्ट्री में भी गए, जहां से उन्होंने 60 ऑक्सीजन सिलेंडर जिला हॉस्पिटल में भेजे थे.

Last Updated : Apr 20, 2021, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details