मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों का समर्थन करने पर दर्ज हुई FIR तो गिरफ्तारी देने कोतवाली पहुंचे कांग्रेसी नेता - कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव

आगर मालवा में पिछले दिनों किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेताओं ने चक्काजाम किया था, जिनके खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने पर कांग्रेसी खुद ही गिरफ्तारी देने कोतवाली पहुंच गए.

Congress leaders
कांग्रेस नेताओं ने दी गिरफ्तारी

By

Published : Jun 18, 2020, 6:53 PM IST

आगर मालवा। किसानों के समर्थन में गत दिनों छावनी नाका चौराहे पर चक्काजाम करने वाले कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को कोतवाली पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी दी. इन नेताओं के विरुद्ध चक्काजाम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने सहित अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज है, गिरफ्तारी देने पहुंचे नेताओं में एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव, किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीलेश पटेल सहित अन्य शामिल थे.

कांग्रेस नेताओं ने दी गिरफ्तारी

जून माह के पहले सप्ताह में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के दौरान किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. बारदानों की कमी के चलते एक-एक सप्ताह तक किसान कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में 5 जून को जब परेशान किसान छावनी नाका चौराहे पर चक्काजाम करने पहुंचे थे तो कांग्रेस नेता भी किसानों का समर्थन किए थे, उस समय किसानों की परेशानी हल तो हो गई थी, लेकिन कांग्रेस नेताओं पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन व अन्य मामलों को लेकर कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया गया था. जब पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी नहीं की तो ये खुद ही अपनी गिरफ्तारी देने पहुंच गए.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव ने बताया कि जब किसानों का गेहूं नहीं खरीदा तो हम किसानों का समर्थन करने पहुंचे थे, छावनी नाका चौराहे पर किसान के चक्काजाम में हम साथ थे. किसानों की समस्या हल होने पर हम वहां से चले गए थे, लेकिन शिवराज सरकार ने हमारे खिलाफ कोतवाली में प्रकरण दर्ज करा दिया. विपिन वानखेड़े ने बताया कि हम तो किसानों के हक की लड़ाई लड़ने गए थे, लेकिन शिवराज सरकार ने हमारे ऊपर मर्ग कायमी करवा दी. किसानों के लिए डंडे खाना पड़े या जेल जाना पड़, हम पीछे नही हटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details