आगर मालवा।मध्यप्रदेश उपचुनाव में नेताओं की जुबानी जंग लगातार जारी है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना कंस, शकुनि और मारीच से की है. इस सभा में राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे. सभा का आयोजन कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के पक्ष में जिले के मदकोटा गांव में हुआ था. इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस तरह से इन तीनों का पतन हुआ था, वैसे ही मामा शिवराज का भी पतन होगा. इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कमलनाथ को स्टार प्रचारक की सूची से हटा दिया गया. चुनाव आयोग सरकार के तोते की तरह बोल रहा है.
हनुमानभक्त हैं कमलनाथ
कांग्रेस नेता ने कहा कि कमलनाथ तो हनुमान भक्त हैं. कमलनाथ के चुनाव प्रचार से शिवराज इतना भयभीत हो गए, जितना हनुमान के प्रहार से रावण डर गया था. लेकिन जान तो उसकी भी नहीं बची, और शिवराज की बचेगी.
कमलनाथ के पीठ में घोंपा खंजर
महाभारत के प्रसंग के जरिए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि द्रोपदी के चीरहरण के बाद हस्तिनापुर की धरती के माथे पर कलंक 5 हजार साल पहले लगा था, कलयुग के अंदर भोपाल की धरती पर लोकतंत्र का कलंक लगा हुआ है. इस लोकतंत्र को कौन बचाएगा. कमलनाथ की पीठ में खंजर घोंपने वालों की आज पूरी फौज खड़ी हो गई है.