आगर मालवा। आगामी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों-शोरों पर है. 19 सिंतबर यानी शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने चुनाव को लेकर बडौद रोड पर अपने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया, जिसमें पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, जयवर्द्धन सिंह, कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी, घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय सहित अन्य नेता शामिल हुए.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आगर मालवा विधानसभा क्षेत्र को विपिन वानखेड़े जैसा अच्छा उम्मीदवार मिला है, जो सभी के साथ विनम्रता से पेश आता है. पिछली बार थोड़ी बहुत चूक हो गई थी, लेकिन इस बार कोई गलती नहीं दोहराना है. विपिन को भारी मतों से विजयी बनाना है.
उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने किया कार्यालय का उद्घाटन, जीतू पटवारी रहे मौजूद
आगर मालवा जिले में कांग्रेस ने उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया, जिसमें पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, जयवर्द्धन सिंह, कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी, घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय सहित अन्य नेता शामिल रहे.
कार्यक्रम को विधायक कुणाल चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी ही पार्टी से नाम कमाने वाले नेताओं की दोगलेपन के कारण दोबारा चुनाव कराने पड़ रहे है. हालांकि आगर सीट दिवंगत विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन के चलते खाली हुई है. यहां चुनाव होना ही था. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता ईमानदारी से मेहनत करें, ताकि कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े को भारी मतों से विजयी बनाया जा सकें. उन्होंने कहा कि ये समय दोगले लोगों और बीजेपी को सबक सिखाने का है.
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारकाप्रसाद पालीवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकरण गुर्जर, कांग्रेस प्रदेश सचिव गुड्डू लाला सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.