मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंचे कांग्रेसी, जानें क्या है मामला - mp breaking

युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ने बीजेपी नेता ने सुब्रह्मण्यम स्वामी राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोतवाली थाने में आवेदन दिया है.

सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज

By

Published : Jul 10, 2019, 5:16 PM IST

आगर मालवा। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से आहत जिला युवक कांग्रेस ने कोतवाली थाने पर बीजेपी नेता पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन सौंपा. यहां कांग्रेस पदाधिकारियों ने सुब्रमण्यम स्वामी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज


बता दें कि बीते दिनों बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. स्वामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी पर नशीला पदार्थ कोकीन लेने का आरोप लगाया था. इस टिप्पणी के बाद से ही कांग्रेस काफी नाराज है.


युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हमेशा विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेता ने सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता काफी आहत हैं. उसी सिलसिले में उन्होंने स्वामी पर कार्रवाई करने को लेकर कोतवाली थाने में आवेदन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details