मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े ने किया मतदान, वोटिंग के दौरान उनकी पत्नी भी रहीं मौजूद - कांग्रेस प्रत्याशी

आगर जिले में कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े अपनी पत्नी के साथ टिल्लर कॉलोनी स्थित बूथ पर वोट डालने पहुंचे. जहां उन्होंने नियमों का पालन करते हुए अपने मत का इस्तेमाल किया, साथ ही मतदाताओं से वोट करने की अपील की.

congress-candidate-wankhede-cast-vote-with-his-wife
कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े ने किया मतदान

By

Published : Nov 3, 2020, 11:23 AM IST

आगर मालवा। आगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े ने अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. वानखेड़े टिल्लर कॉलोनी स्थित बूथ क्रमांक 139 पर पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए गए गोल घेरे में खड़े होते हुए कतार में लगकर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद वानखेड़े और उनकी पत्नी खुशी जाहिर की.

मतदान से पूर्व विपिन वानखेड़े ने प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही हनुमान मंदिर पहुंचकर अपनी जीत की कामना की. उसके बाद मतदान केंद्र पहुंचकर उन्होंने मतदान किया.

आगर में दूसरा उपचुनाव

आगर विधानसभा सीट पर यह दूसरा उपचुनाव हो रहा है और दोनों ही बार उपचुनाव की वजह बने बीजेपी के दिवगंद नेता मनोहर ऊंटवाल. पहली बार 2013 में बीजेपी से जीत हासिल करने वाले मनोहर ऊंटवाल ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. जिससे यहां उपचुनाव की स्तिथि बनी थी. जबकि दूसरी बार उनके निधन से यह सीट खाली हो गई. 2018 में मनोहर ऊंटवाल कांग्रेस के विपिन वानखेड़े को करीबी अंतर से चुनाव हराया था.

आगर विधानसभाः बीजेपी सहानुभूति तो कांग्रेस रणनीति के सहारे, जनता किसे चुनेगी अपना नेता

आगर सीट के मतदाता

आगर विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 17 हजार 335 मतदाता है. जिनमें एक लाख 11 हजार 980 पुरुष मतदाता, तो एक लाख 5 हजार 370 महिला मतदाता है. जो अपने नए विधायक का चयन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details