आगर मालवा। आगर मालवा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े ने आज अपना नामांकन किया, वानखेड़े के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव सहित अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे. नामांकन से पूर्व विपिन वानखेड़े ने तहसील चौराहा स्थित वीर हनुमान मंदिर में दर्शन किए.
कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े ने किया नामांकन, कहा- भाजपा को सबक सिखाएगी जनता
आगर मालवा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, वानखेड़े ने कहा कि 'बीजेपी को आगर की जनता सबक सिखाएगी'.
विपिन वानखेड़े ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि, क्षेत्रवासियों ने तीन बार एक ही परिवार के व्यक्ति को वोट दिया, लेकिन उन्होंने क्षेत्र में कोई विकास नहीं करवाया. एक बार फिर भाजपा ने उसी परिवार के व्यक्ति को मैदान में उतारा है. क्षेत्र की जनता इस बार भाजपा को बड़ा सबक सिखाएगी
इससे पहले रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दो अन्य आवेदन भी प्राप्त हो चुके हैं. आज सुबह भाजपा प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल और दो दिन पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी जीडी जारवाल ने अपना नामांकन पर्चा भरा है.