मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मतदाताओं को बांटे जाएंगे रंगीन वोटर कार्ड, नि:शुल्क होगा इनका वितरित - आगर जिले की सुसनेर विधानसभा

आगर जिले की सुसनेर विधानसभा के 2 लाख से अधिक मतदाताओं को रंगीन मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे. इसके लिए प्रशासन को 56 हजार नए रंगीन वोटर आईडी कार्ड भेजे हैं. इन्हें बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर नि:शुल्क बांटा जाएगा.

Colored voter card
रंगीन वोटर कार्ड

By

Published : Jan 9, 2020, 8:02 PM IST

आगर-मालवा।आगर जिले की सुसनेर विधानसभा के मतदाताओं को अब रंगीन मतदाता परिचय पत्र बांटे जाएंगे. विधानसभा में 2 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनको रंगीन मतदाता परिचय पत्र वितरित किए जाना है. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने स्थानीय प्रशासन को 56 हजार नए रंगीन वोटर आईडी कार्ड भेजे हैं. जिन्हें बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर नि:शुल्क वितरित किया जाएगा.

4 पेटीयों में भरकर एसडीएम मनीष जैन की मौजूदगी में इन नए वोटर कार्डों को सुसनेर स्थित निर्वाचन कार्यालय लाया गया.

आगर जिले की सुसनेर विधानसभा में बांटे जाएंगे रंगीन वोटर कार्ड

एसडीएम और सहायक रिटिर्निंग अधिकारी मनीष जैन ने बताया

भारत निवार्चन आयोग ने सभी ब्लेक एण्ड व्हाईट वोटर आईडी कार्डो को एक मिशन के रूप में रंगीन बनाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत मतदाताओं के रंगीन वोटर आईडी कार्ड बनाए गए हैं. 56 हजार कार्ड प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें बीएलओ के माध्यम से नि:शुल्क वितरण किया जाएगा.


जिन मतदाताओं के पास पहले से ही मतदाता पहचान पत्र हैं वे फार्म 8 भरकर निःशुल्क नए परिचय पत्र बनवा सकते हैं. उन्हें एक रंगीन फोटो अपने क्षेत्र के बीएलओ को पहुंचाना होगा. जिनके परिचय पत्र नए बनना हैं, वे 25 रूपए शुल्क जमा करके रंगीन मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details