आगर। जिले में किसानों की फसलों में अफलन के कारण किसानों को काफी नुकसान हो गया है. वे प्रशासन से लगातर सर्वे कराकर मुआवजे की मांग कर रहे है. 23 अगस्त को ईटीवी भारत ने सोयाबीन में अफलन से अन्नदाता चिंतित, हजारों हैक्टेयर की सोयाबीन फसल में अफलन की स्थिति, खबर को प्रमुखता से चलाई थी. उसके बाद जिला प्रशासन सतर्क हुआ है.
किसानों की समस्या जानने खेतों में पहुंचे कलेक्टर, मुआवजा दिलाने की कही बात - Collectors reached farmers' fields
जिले में किसानों की समस्या जानने कलेक्टर अपने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खेतों में पहुंचे, और फसलों में अफलन की स्थिति का जायजा लिया.
कलेक्टर पहुंचे खेत, फसलों का हाल जानने
बताया गया था कि 20 हजार बीघा से अधिक जमीन में सोयाबीन में अफलन की स्थिति है. फसलों में इल्लियों का प्रकोप है. किसान लगातार प्रशासन से सर्वे की मांग कर रहे है.
जिला कलेक्टर संजय कुमार ने एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार और पटवारियों के साथ अंचल के गांवों में निरीक्षण किया है और किसानों को आश्वासन दिया कि सर्वे शुरू कर दिया गया है, जल्द ही शासन से मुआवजा दिलवाया जाएगा.