आगर मालवा। जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदी गई उपज का शत-प्रतिशत परिवहन करवाने के लिए कलेक्टर संजय कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्टॉक के परिवहन में किसी प्रकार की लेटलतीफी न की जाए. बता दें कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए बनाए गए 39 केन्द्रों पर 15 हजार 814 पंजीकृत किसानों से 75 हजार 921 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है. साथ ही 43 किसानों से 648 क्विंंटल चने की खरीदी की गई है.
उपार्जन केंद्रों पर गेहूं और चने की खरीदी, कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक - Agar Wheat Procurement Center
आगर मालवा में समर्थन मूल्यों पर खरीदी गई उपज का सही से परिवहन करवाने के लिए बैठक का आयोजन किया. जिसमें कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.
कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी और वेयर हाउस प्रबंधक को उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं के स्टाॅक का आगामी दो दिवस में परिवहन करवाने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने सभी उपार्जन केन्द्रों पर आगामी 24 घंटों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि किसी परिस्थिति में बारदाना और परिवहन के कारण केन्द्रों पर खरीदी कार्य बाधित न हों.
इसके लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने हिदायत दी है कि खरीदी कार्य बाधित होने में संबंधित की लापरवाही मानकर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में वेयर हाउस प्रबंधक आरके शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी डीएस मुजाल्दे, सहाकारिता बैंक के नोडल अधिकारी राजेन्द्र शर्मा सहित कई संबंधित अधिकारी मौजूद थे.