मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने ली विभागीय समन्वय बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - आगर मालवा कलेक्टर

आगर में कलेक्टर ने विभागीय समन्वय बैठक ली. जहां कहा गया कि चिकित्सक एवं विधिक परामर्श प्रदान कर तुरंत न्याय दिलाने के लिए राज्य शासन की जिले में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क स्थापित होगा.

Collector took departmental coordination meeting in Agar
विभागीय समन्वय बैठक

By

Published : Mar 17, 2021, 5:14 PM IST

आगर मालवा।महिला संबंधी शिकायतों में चिकित्सक एवं विधिक परामर्श प्रदान कर तुरंत न्याय दिलाने के लिए राज्य शासन की जिले में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क स्थापित होगा. हेल्प डेस्क के लिए पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग के मध्य समन्वय एवं सम्पर्क स्थापना के लिए कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को विभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर विशेष रूप से उपस्थित रहे

आपसी सामंजस्य स्थापित कर करें काम

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि महिलाओं के मामलो में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सभी संबंधित विभागों के बीच आपसी सामांजस्य अच्छा रखें. ऊर्जा हेल्प डेस्क स्थापित होने के बाद सभी विभाग, पुलिस विभाग के सम्पर्क में रहें. सभी अधिकारियों के पास एक-दूसरे विभाग के अधिकारी के नंबर हो. जिससे जरूरत पड़ने पर जानकारी ली जा सकें. सभी विभाग ऊर्जा महिला हेल्पडेस्क के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें. महिलाओं संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने में चिन्हित विभागों की सक्रिय भूमिका रहें. चाइल्ड हेल्पलाइन भी बालिकाओं से संबंधी मामले गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा महिला हेल्पडेस्क को सूचित कर निराकरण की कार्रवाई करे.

परेशानी पर इन पर करें संपर्क

बैठक में बताया कि ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क हेतु कोतवाली आगर एवं थाना कानड़, बड़ौद, सुसनेर एवं नलखेड़ा में डेस्क संचालक का नाम, पदनाम एवं सीयूजी नम्बर एक्टीवेट करवाया गया है. थाना कानड़ के लिए उप निरीक्षक, सीयूजी नम्बर 7049142972, थाना कोतवाली के लिए उप निरीक्षक संगीता शर्मा सीयूजी नम्बर 7587609517, थाना बड़ौद के लिए उप निरीक्षक संगीता शर्मा सीयूजी नम्बर 7049142940, थाना सुसनेर के लिए उप निरीक्षक सुनीता परिहार सीयूजी 7587622758 एवं नलखेड़ा के लिए उप निरीक्षक अर्चना धाकड़, सीयूजी नम्बर 7049143009 को नियुक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details