आगर मालवा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कलेक्टर ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को टीम भावना के साथ सक्रिय रहकर काम करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने जिला स्तर पर भेजी जाने वाली सभी जानकारी एक्सल शीट में समय सीमा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं..
आगर मालवाः कोरोना की रोकथाम को लेकर कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक
आगर मालवा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कलेक्टर ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को टीम भावना के साथ सक्रिय रहकर काम करने के निर्देश दिए. साथ ही जिला स्तर पर भेजी जाने वाली सभी जानकारी एक्सल शीट में समयसीमा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि, नोडल अधिकारी सक्रिय रहकर टीमवर्क से कार्य करें. साथ ही व्हाट्सअप ग्रुपों में जरूरी दिशा-निर्देश प्रसारित कर उनका मैदानी स्तर पर फॉलोअप लें. वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी है कि, प्रारंभिक लक्षण पर ही व्यक्ति की पहचान कर जरूरी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि, सभी सर्वे टीम अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर कार्य करें. यह सुनिश्चित किया जाए कि, सभी मेडिकल एवं निजी क्लीनिक संचालक अपने यहां आने वाले सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों की जानकारी उपलब्ध कराएं, जिसमें व्यक्ति का नाम, पता रखें, ताकि सर्वे दल को ली गई जानकारी के आधार पर संबंधित तक पहुंचने में कठिनाई न हो.
कलेक्टर ने कहा कि, सर्दी, खांसी एवं बुखार के मरीजों को ट्रेस करना बहुत जरूरी है. इसलिए ऐसे मरीजों की सूचना मिलने पर तत्काल जानकारी ली जाए. उन्होंने कहा कि, मेडिकल स्टोर्स पर डॉक्टर के परामर्श एवं बिना परामर्शदवाइयां लेने वाले दोनों तरह की मरीजों की जानकारी रखी जाए. नोडल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी समय-समय पर मेडिकल संचालकों एवं क्लीनिकों पर संधारित रिकार्ड चेक करें. साथ ही मेडिकल संचालक उक्त लक्षणों वाले सभी मरीजों का नाम-पता रजिस्टर में मेंटेन करें, इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए.