मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर की विभागीय कार्यों की समीक्षा - विभागीय कार्यों की समीक्षा

आगर मालवा कलेक्टर अवधेश शर्मा ने रविवार को संयुक्त कलेक्टर ने बैठक ली. जिसमें उन्होंने विधानसभा उपचुनाव और निर्वाचन को लेकर निर्देश दिये. कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री 9 सितम्बर को पीएम स्व-निधि योजनान्तर्गत लाभान्वित प्रदेश के शहरी स्ट्रीट वेण्डर से सीधे संवाद करेंगे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक स्ट्रीट वेण्डर के रजिस्ट्रेशन करवाएं.

officers during meeting
बैठक के दौरान अधिकारी

By

Published : Sep 7, 2020, 2:27 AM IST

आगर मालवा। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने रविवार को संयुक्त कलेक्टर सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यो की समीक्षा की. उन्होंने सभी जिला अधिकारी को विभाग स्तर पर कोई भी कार्य पेंडिंग न रखने के लिए निर्देशित किया. जिस कार्य की समयसीमा निर्धारित है, उसी में पूरा करना सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी निर्वाचन संबंधी कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता दें.

उन्होंने आदेश दिया कि निर्वाचन संबंधी कार्यो में शिथिलता न बरतें. निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर, उनका पालन करें. कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री 9 सितम्बर को पीएम स्व-निधि योजनान्तर्गत लाभान्वित प्रदेश के शहरी स्ट्रीट वेण्डर से सीधे संवाद करेंगे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक स्ट्रीट वेण्डर के रजिस्ट्रेशन करवाएं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगर-मालवा जिले में संभावित भ्रमण के कार्यक्रम के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दिए. बैठक में अपर कलेक्टर एनएस राजावत, सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, संयुक्त कलेक्टर द्वय अवधेश कुमार शर्मा, अशफाक अली, एसडीएम महेंद्र सिंह कवचे, एसडीओपी ज्योति उमठ, डिप्टी कलेक्टर केएल यादव सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details