मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर कलेक्टर-एसपी ने किया जनसंवाद अभियान की शुरुआत - Publicism in Village Jaisingh Pura of Barod Development Block

आगर मालवा में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश सागर ने जिले की बड़ोद विकासखंड के ग्राम जयसिंह पुरा एवं बीजानगरी में जनसंवाद अभियान की शुरुआत की.

Start of village mass movement campaign in village Jai Singh Pura and Bijanagri of Barod development block of Agar Malav
आगर मालव की बड़ोद विकासखंड के ग्राम जयसिंह पुरा एवं बीजानगरी में ग्राम जनसंवाद अभियान की शुरुआत

By

Published : May 20, 2020, 2:36 PM IST

आगर मालवा। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में चौथी बार लॉकडाउन लागू किया गया है. जिससे लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. इसी कड़ी में आगर मालवा में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश सागर ने जिले की बड़ोद विकासखंड के ग्राम जयसिंह पुरा एवं बीजानगरी में ग्राम जनसंवाद अभियान की शुरुआत की. इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को उपाय बताते हुए सरकार के गाइड लाइन का पालन करने की अपील की.

आगर मालव की बड़ोद विकासखंड के ग्राम जयसिंह पुरा एवं बीजानगरी में ग्राम जनसंवाद अभियान की शुरुआत

दरअसल, आगर मालवा जिले के कलेक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, हम सभी को मिलकर कोरोना महामारी से लड़ना है. इस महामारी को हम सभी को मिलकर हराना है. उन्होंने कहा कि, भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार हम घर में उपलब्ध वस्तुओं का उपयोग करके अपने परिवार की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं. इसके लिए दिन में दो- तीन बार गरम पानी का उपयोग करें. दूध में हल्दी पाउडर डालकर पिएं एवं काढ़ा आदि वस्तुओं का सेवन करें. उन्होंने कहा कि, बार-बार अपने हाथ अच्छी तरह साबुन से धोएं और अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें. अति आवश्यक कार्य होने पर ही मास्क एवं गमछे का प्रयोग करके ही बाहर निकलें.

सभा को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, महामारी के प्रकोप से बुजुर्गों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखेंं. बुजुर्गों एवं बच्चों को बाहर न निकलने दें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. सर्दी, बुखार, खांसी आदि की समस्या होने पर चिकित्सक से संपर्क करें. इस तरह के उपाय अपनाकर संक्रमण से अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें. जिससे कोरोना की चैन को जड़ से खत्म किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details