मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने की सांसद निधि के निर्माण कार्यों की समीक्षा, दिए जरूरी निर्देश - सांसद निधि के निर्माण कार्यों की समीक्षा

आगर जिले में कलेक्टर अवधेश शर्मा ने सांसद-विधायक निधि अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. साथ ही सभी कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

Collector reviewed construction works of MP fund
कलेक्टर ने की सांसद निधि के निर्माण कार्यों की समीक्षा

By

Published : Nov 25, 2020, 2:39 PM IST

आगर मालवा। कलेक्टर अवधेश शर्मा ने मंगलवार को जिले में सांसद-विधायक निधि अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी नगरीय निकाय के सीएमओ और जनपद पंचायत के सीईओ को स्वीकृत निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर अवधेश शर्मा ने कहा कि वर्ष 2020-21 में जो कार्य सांसद और विधायक निधि के स्वीकृत हैं. लेकिन अभी तक किसी पर भी काम शुरू नहीं किया गया है. उन्हें जल्द से जल्द शुरू करवाने की कार्रवाई करें. सभी निर्माण एजेंसी कार्य की प्रगति रिपोर्ट हर माह की पांच तारीख तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें. जिन पंचायतों द्वारा विगत वित्तीय वर्षां के विभिन्न निधियों में स्वीकृत कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं किए गए है, उन्हें शोकॉज नोटिस देकर कार्रवाई करें.

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्रामों में स्वीकृत सीसीरोड, शांतिधाम के कार्य लम्बित होने और आगामी सात दिन में कार्य शुरू न करने और शासकीय राशि का दुरूपयोग करने वालों पर एफआईआर दर्ज करवाई जाए. सभी सीएमओ और जनपद सीईओ अपने अधीनस्थ विभिन्न निधियों से स्वीकृत कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुए उन्हें समय सीमा मेंं पूरा करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details