आगर मालवा। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. जिसके चलते पूरे देश में दुकानें बंद हैं. वहीं किसानों की समस्याओ को देखते हुए उपार्जन केन्द्र पर खरीदी का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसी के चलते जिल 39 केन्द्रों पर किसानों से उपज की खरीदी का कार्य जारी है. इसके लिए पहले किसानों को भेजकर बुलाया जा रहा है. वहीं शनिवार को कलेक्टर संजय कुमार ने मदकोटा स्थित उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्टर ने किया उपार्जन केंद्र मदकोटा का निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश - agar malva news
आगर मालवा कलेक्टर ने मदकोटा स्थित उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कलेक्टर संजय कुमार ने मदकोटा उपार्जन केंद्र के निरीक्षण दौरान मदकोटा संस्था सिसोदिया वेयर हाउस की व्यवस्था देखते हुए उपार्जन केंद्रों पर भंडारण और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
इस अवसर पर नोडल अधिकारी राजेंद्र शर्मा, सहायक नोडल अधिकारी सुरेश शर्मा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे. इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर किसानों के लिए पानी की उचित व्यवस्था करने के लिए संस्था प्रबंधक को निर्देशित किया. वही केंद्र पर किसानों को जब कलेक्टर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे बैठा देखा तो प्रबंधक को फटकार भी लगाई और केन्द्र पर छांव की व्यवस्था करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए. वहीं कलेक्टर ने कोरोना के कहर को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन करवाने के भी दिशा निर्देश दिए.