आगर-मालवा। कलेक्टर अभय वर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर को अस्पताल में देख डॉक्टर और पूरा स्टॉफ हतप्रभ रह गया. अस्पताल में अव्यवस्थाएं देख कलेक्टर अभय वर्मा ने सीएस को वार्डों में कूलर-पंखे लगाने के साथ सफाई व्यवस्था को प्रभावशील बनाने के निर्देश दिए.
आगर मालवा: कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - कलेक्टर ने सीएस को निर्देश दिए
आगर-मालवा में कलेक्टर ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने सीएस को अस्पताल की व्यवसथाएं सुधारने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
क्या है पूरा मामला
- आगर-मालवा के कलेक्टर अभय वर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
- कलेक्टर सुबह 10 बजे जिला अस्पताल औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
- कलेक्टर ने एनआरसी,एनबीएसयू, पुरूष वार्ड, महिला वार्ड, मेंटरनिटी कक्षों का निरीक्षण किया.
- सभी वार्डों का निरीक्षण में गंदगी मिलने पर सीएस को व्यवस्था सुधारने सफाई व्यवस्था को प्रभावशील बनाने के निर्देश दिए.
- अस्पताल में मरीजों को समुचित उपचार मुहैया होने के साथ किसी तरह की समस्या ना होने की बात कही.
- कलेक्टर ने मरीजों से बात कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जाना.
- निरीक्षण में डॉक्टर ने कलेक्टर को अस्पताल की समस्याओं के बार में बताते हुए कहा कि डॉक्टर के पद रिक्त पड़े हैं.
- कलेक्टर ने जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं को परखने के लिए खुद का डेंटिस्ट से चेकअप कराया.