मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा कलेक्टर ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा - agar malva

आगर मालवा कलेक्टर अवधेश शर्मा ने क्वारंटाइन सेंटर का दौरा किया, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया.

Collector inspected Quarantine Center in agar malva
कलेक्टर ने लिया क्ववारेंटाइन सेंटर का जायजा

By

Published : Jun 11, 2020, 7:17 PM IST

आगर मालवा। नवागत कलेक्टर अवधेश शर्मा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. जहां भोजन, पानी, गद्दे आदि मिलने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

क्वारंटाइन सेंटर के निरीक्षण के बाद कलेक्टर अवधेश शर्मा जिला चिकित्सालय पहुंचे. वहां स्थापित कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जांच की. जिला चिकित्सालय में फीवर क्लीनिक और आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि, आगे भी व्यवस्थाओं के स्तर को निरंतर बनाए रखे.

बता दें कि, इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है. इसके चलते प्रशासनिक अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी कोरोना से लोगों को बचाने में लगे हुए हैं. कोरोना महामरी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा रहा. दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाने का सिलसिला भी जारी है. जिन्हें जिले में प्रवेश करने के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.

इस अवसर पर एसडीएम महेंद्र सिंह कवचे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर एसके पालीवाल, नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details