मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर कलेक्टर ने की अधिकारियों के साथ बैठक, लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के दिए निर्देश

आगर मालवा में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर संजय कुमार ने शनिवार को एसडीएम एवं तहसीलदारों की बैठक ली. जिसमें लाॅकडाउन का पालन करवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

Collector has a meeting with officials regarding Corona
कोरोना को लेकर कलेक्टर ने की अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : May 17, 2020, 5:42 PM IST

आगर मालवा। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए कलेक्टर संजय कुमार ने शनिवार को एसडीएम एवं तहसीलदारों की बैठक ली. जिसमें लाॅकडाउन का पालन करवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि वायरस से आमजनता को सुरक्षित रखने के लिए लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करवाया जाए. जो लोग वायरस को लेकर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना रहे हैं, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाए.

कलेक्टर ने एसडीएम एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में दुकानों के लिए जो समय एवं दिन निर्धारित किया गया है, उसी समय में दुकानें खुलवाई जाएं. बिना अनुमति के दुकान खोलने वालों पर जुर्माना लगाया जाए. साथ ही दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाया जाए. इसके लिए दुकानदार को भी निर्देशित किया जाए. वहीं हाथ ठेला खुली जगह पर व्यवस्थित लगवाए जाएं, इन्हें किसी भी दुकान के सामने ठेला लगाकर सामग्री न बेचने दी जाए.

उन्होंने निर्देश दिया है कि लोग बिना वजह अपने घरों से बाहर न घुमें, इसके लिए बार-बार एलाउंस करवाकर समझाइश दी जाए. वहीं बेवजह एवं बिना मास्क के घुमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. जिन-जिन इलाके में जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details