आगर मालवा। जिले में नलखेड़ा क्षेत्र के कंटेनमेंट एरिया का कलेक्टर संजय कुमार और एसपी मनोज सिंह ने निरीक्षण किया. कलेक्टर-एसपी ने ड्रोन के माध्यम से पूरे क्षेत्र की निगरानी की.
कलेक्टर और एसपी ने किया नलखेड़ा का दौरा, ड्रोन से की कंटेनमेंट एरिया की निगरानी - Nalkheda
आगर मालवा के कलेक्टर और एसपी ने नलखेड़ा क्षेत्र के कंटेनमेंट एरिया का ड्रोन से निरीक्षण किया.
कलेक्टर और एसपी ने किया नलखेड़ा का दौरा
बता दें कि नलखेड़ा में दिल्ली से आये 12 जमातियों में से 3 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. ये जमाती नलखेड़ा की एक मस्जिद में छुपकर रुके हुये थे. 3 जमातियों के पॉजिटिव आने के बाद पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया था. बता दे कि कंटेनमेंट एरिया में लोगों को डोर टू डोर जरूरी सामग्री पहुंचाई जा रही है.