आगर मालवा। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर शनिवार को पुराने जिला अस्पताल परिसर में डेंगू दिवस मनाया गया. इस दौरान सीएमएचओ डॉ विजय सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी ने उपस्थित कर्मचारियों और आशा सहयोगियों को शपथ दिलवाई. इससे पहले सीएमएचओ और मलेरिया अधिकारी ने डेंगू से बचाव के लिए मुनादी किए जाने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
डेंगू दिवस पर सीएमएचओ ने आशा सहयोगियों को दिलाई शपथ, डेंगू से बचने के बताए उपाय - National Dengue Day
शनिवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर आगर मालवा में सीएमएचओ डॉ विजय सिंह और जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी ने आशा सहयोगियों को शपथ दिलवाई, साथ ही डेंगू से बचने के उपाए बताए.
![डेंगू दिवस पर सीएमएचओ ने आशा सहयोगियों को दिलाई शपथ, डेंगू से बचने के बताए उपाय agar malwa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7222707-893-7222707-1589623910802.jpg)
बता दें डेंगू भी कोविड-19 की तरह एक वायरस है, जिसका उपचार अभी नहीं आया है. ऐसे में डेंगू से भी बचाव जरूरी है. शहरीय इलाके में तो ठीक है, लेकिन गांवों में लोग डेंगू के प्रति जागरूकता नहीं है. आशा सहयोगी को इस दौरान बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करें व बचाव के तरीके बताएं. डेंगू के मच्छर के काटने से ये बीमारी होती है. लोग इससे बचाव के लिए सावधानी बरतें.
जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी ने बताया कि ये बीमारी भी लाइलाज है. कुछ दिनों बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. डेंगू के मच्छर पानी में ही पनपते हैं. लोग पानी को ज्यादा दिनों तक इकट्ठा न होने दें. शनिवार को शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ है, वहीं एक डेंगू से बचाव हेतु शहर में एक मुनादी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.