मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस में विकास नहीं होता, इसलिए उनके विधायक भालू, बंदर की तरह BJP की ओर दौड़ रहे : शिवराज - बीजेपी प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल

बीजेपी प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल के समर्थन में सभा करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को आगर पहुंचे, जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस में विकास नहीं होता इसलिए उनके विधायक बीजेपी में आ रहे हैं.

CM Shivraj
CM शिवराज

By

Published : Oct 25, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 7:00 PM IST

आगर-मालवा।प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां जोरो-शोरों से प्रचार-प्रसार और सभा करने में जुटी हुई हैं. इस उपचुनाव में आगर विधानसभा सीट भी शामिल हैं, जहां से बीजेपी ने मनोज ऊंटवाल को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल के समर्थन में सभा करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को आगर विधानसभा के कानड़ पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया.

CM शिवराज

रामायण के वाक्या का दिया हवाला

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रामायण की कहानी का हवाला देते हुए कांग्रेस की 15 महीने की सरकार की तुलना राक्षसों की टोली से की. रामायण में मारीच, सुबाहु और ताड़का का उदाहरण देते हुए सीएम शिवराज ने कांग्रेस की सरकार को घेरा. दमोह से कांग्रेसी विधायक राहुल लोधी के पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने पर शिवराज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में विकास नहीं होते थे इसलिए उनके विधायक कांग्रेस छोड़-छोड़कर बीजेपी में आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-उपचुनाव के बीच 5 हजार से ज्यादा डाटा एंट्री और कंप्यूटर ऑपेरटर्स की छुट्टी, कांग्रेस ने उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने क्या किया. रावण की लंका के राजा रावण उनके जितने भी राक्षस मारीच, सुबाहु, ताड़का थे ये अच्छे काम को होने नहीं देते थे. व्यवधान पैदा करते थे. ऋषियों को मारो, यज्ञ को भंग कर दो, आग लगा दो और इन्होंने ऋषियों को खाकर हड्डियों के ढेर लगा दिए थे. वहां भगवान राम गए, एक बार में उनको दिखा. उन्होंने कहा यह क्या हो रहा है. तब उन्हें पता चला कि राक्षसों ने ऋषियों की दैत्यों ने हत्या कर हड्डियों का ढेर लगा दिया तो भगवान राम ने तय कर लिया कि दैत्यों को नहीं छोड़ेंगे, राक्षसों को नहीं छोड़ेंगे. सवा साल में कांग्रेस ने चारों तरफ जनता के साथ अत्याचार, अन्याय और भ्रष्टाचार का तांडव किया. वल्लभ भवन को दलालों की मंडी बना दिया इसलिए कमलनाथ जी आपकी सरकार गिरी विकास के काम चालू कर रहे हैं आपने नहीं किया था हमको तो करने दो.

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि हम क्या करें कांग्रेस के विधायक भाग रहे हैं. विकास नहीं हुआ सवा साल में. कमलनाथ आपने विकास नहीं किया तो हमारे संग आ गए.आज एक और आ गए, हमने बहुत मना किया, कहा भाई रुक जा थोड़ा, उन्होंने कहा नहीं हम तो आएंगे. मैंने कहा विधायकी चली जाएगी उन्होंने कहा जाए तो जाए. हमें तो भाजपाई के संग आना है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के वचन पत्र के बाद BJP का संकल्प पत्र, 28 तारीख को 28 सीटों में 28 संकल्प पत्र होंगे जारी

कांग्रेस में विकास ही नहीं होता और तुम्हारी सेना में भगदड़ मची हुई है. भालू, बंदर, रिछ सब उड़े चले आ रहे हैं तो हम क्या करें. अब हमें गाली दे रहे हैं. अब कांग्रेस में बचा ही क्या है, अध्यक्ष कौन हैं, कांग्रेस में कमलनाथ, मुख्यमंत्री कौन बनेंगे कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष कौन बनेंगे कमलनाथ, युवाओं के नेता कौन है नकुलनाथ बाकी कांग्रेस हो गई अनाथ.

Last Updated : Oct 25, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details