मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में 'आइटम' पर महाभारत जारी, शिवराज बोले- अब राहुल, सोनिया और कमलनाथ गुटों में कांग्रेस - CM Shivraj disputed statement

कमलनाथ द्वारा बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को 'आइटम' कहा गया था. जिसके बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. आगर मालवा में सीएम शिवराज ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ अब राहुल गांधी की बात नहीं सुनते. लगता है कांग्रेस तीन गुटों में बंट गई है.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Oct 25, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 3:21 PM IST

आगर मालवा। जैसे-जैसे मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही नेताओं के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को 'आइटम' बताया था. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया था. अब एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. आगर मालवा में सीएम शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगर की जनता से पूछा कि क्या किसी पूर्व मुख्यमंत्री को ऐसी टिप्पणी शोभा देती है.

'आइटम' पॉलिटिक्स पर जारी है घमासान

डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब कमलनाथ से माफी मांगने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि तुम भी आइटम हो मैं भी आइटम हूं. सीएम ने कहा कि ऐसी सफाई काम नहीं आती है. सीएम शिवराज ने राहुल गांधी का हवाला देते हुए कहा कि आइटम पर कमलनाथ की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है इस पर राहुल गांधी ने माफी भी मांगी है. लेकिन कमलनाथ ने आज तक इस पर माफी नहीं मांगी है. शिवराज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के इतने बढ़े नेता ने माफी मांग ली लेकिन कमलनाथ ने माफी नहीं मांगी है इस पर शिवराज ने कहा कि राहुल जी क्या नासमझ है ?

तीन गुटों में बंटी कांग्रेस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस दो तीन पार्टियों में बंट गई है. एक सोनिया गांधी की कांग्रेस, एक राहुल गांधी की कांग्रेस और तीसरे कमलनाथ की कांग्रेस. शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी हालत हो गई है दिल के टुकड़े इतने हो गए हैं कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा. सीएम ने कहा कि कमलनाथ पर अपनी पार्टी संभल नहीं रही है और दूसरों को गालियां दे रहे हैं.

डबरा में जनसभा के दौरान कमलनाथ ने बोला था 'आइटम'

ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मध्यप्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा था. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा था 'मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा था कि जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था कि वो क्या आइटम हैं.

Last Updated : Oct 26, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details