आगर-मालवा।तहसीलदार दिनेश सोनी पर कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर लिपिक संघ द्वारा कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन अपर कलेक्टर एनएस राजावत को सौंपा गया है ज्ञापन में बताया गया कि गत दिनों तहसीलदार दिनेश सोनी ने तहसील कार्यालय में लिपिक के पद पर पदस्थ चंद्रशेखर मालवीय के साथ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गाली-गलौच की गई थी. तहसीलदार आये दिन कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं कुछ भी काम हो उसके लिए काफी दबाव बनाते हैं लेकिन तहसीलदार अब बदसलूकी करने पर उतारू हो गए थे.
आगर-मालवाः तहसीलदार कार्रवाई करने की मांग पर लिपिक संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - लिपिक संघ ने सौंपा ज्ञापन
आगर में तहसीलदार दिनेश सोनी पर कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर लिपिक संघ द्वारा कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन अपर कलेक्टर एनएस राजावत को सौंपा गया है.
![आगर-मालवाः तहसीलदार कार्रवाई करने की मांग पर लिपिक संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन Clerk association submitted memorandum regarding action on Tehsildar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:37:01:1600448821-mp-aga-04-lipiktehsildarvivad-pkg-mp10007-18092020154953-1809f-1600424393-1073.jpg)
तहसीलदार पर कार्रवाई को लेकर लिपिक संघ ने सौंपा ज्ञापन
वहीं लिपिक के अजा वर्ग का होने पर उसके साथ जातिगत द्वेषता भी रखी जाती है साथ ही तहसीलदार द्वारा बिना किसी कारण के एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी जाती है. तहसीलदार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए.