मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब एमपी का गजब स्कूल, रसोईघर में संवारा जा रहा 'देश का भविष्य' - children studying in the kitchen

लाखाखेड़ी गांव के सरकारी स्कूल की हालत सरकार के मुंह पर तमाचे से कम नहीं है. कई बार शिकायत के बावजूद स्कूल के लिये नया भवन नहीं पाया है. हालात ये हैं कि बच्चे स्कूल के रसोईघर में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं.

फोटो

By

Published : Jul 7, 2019, 12:02 AM IST

आगर-मालवा। सरकारी स्कूल के रसोई घर में पढ़ने को मजबूर ये बच्चे और कर भी क्या सकते हैं, जब जिम्मेदार हाथ-पर हाथ धरे तमाशा देख रहे हैं. अधिकारियों की लापरवाही और शिक्षा विभाग की उदासीनता हद पार कर रही है, यही वजह है कि नौनिहालों को बारिश से बचने के लिए नए भवन का इंतजार है. आगर के लाखाखेड़ी गांव के सरकारी स्कूल की ये तस्वीर सरकार के मुंह पर तमाचे से कम नहीं है.

रसोईघर में संवारा जा रहा 'देश का भविष्य'
लाखाखेड़ी गांव के सरकारी स्कूल की इमारत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, लिहाजा बच्चों को जर्जर इमारत से स्कूल के रसोईघर में शिफ्ट कर दिया. जहां स्कूल के बच्चों का खाना बनता है. नए भवन की मांग को लेकर स्कूल प्रशासन कई बार शिक्षा विभाग को पत्र भेज चुका है. बावजूद इसके न तो अधिकारियों के सिर पर जूं रेंगी और न ही विभाग के.मध्यप्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती स्कूल की इसी इमारत में देश का भविष्य संवारा जा रहा है. इस बात को जिम्मेदार भी स्वीकार करते रहे हैं. जिला शिक्षा केंद्र के सहायक परजियोना समन्वयक रजनीश स्वर्णकार ने बताया कि नए भवन का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा.अधिकारी कुछ भी कहें, सिस्टम की उदासीनता को देखकर तो यही लगता है कि अगर ऐसा ही रहा तो कैसे बढ़ेगा इंडिया, क्योंकि जब पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया. ईटीवी भारत मध्यप्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details