मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पतंगोत्सव खत्म होते ही जागा प्रशासन, चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई - mp news

आगर मालवा में जिला प्रशासन ने पतंगों की दुकानों पर कार्रवाई की. हालांकि किसी भी दुकान से चायनीज मांझा नहीं मिला.

city-government-landed-on-the-streets-for-action-on-chinese-manjha
चाइनीज मांझे पर कार्रवाई के लिए उतरा सड़कों पर प्रशासन

By

Published : Jan 15, 2020, 6:36 PM IST

आगर मालवा। जिला प्रशासन ने दिखावे की कार्रवाई करते हुए बुधवार को चाइना मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. बता दें कि मकर सक्रांति का पर्व लोग पतंगोत्सव के रूप में मनाते हैं. इस दौरान हर वर्ग के लोग पतंगबाजी करते दिखाई देते हैं. ऐसे में प्रशासन को चाइनीज मांझे पर मकर सक्रांति से पहले भी कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन प्रशासन ने सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए बुधवार को शहर में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.

बता दें कि इस बार पंचांग के अनुसार मकर सक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जा रहा है, लेकिन लोगों में पतंगोत्सव 14 जनवरी से ही शुरू हो गया था. हालांकि मंगलवार को भी प्रशासन कार्रवाई के लिए शहर की सड़कों पर निकला था, लेकिन तब तक पतंगबाजी भी खत्म हो चुकी थी. ऐसे में प्रशासन की इस कार्रवाई को सिर्फ औपचारिकता करार देना गलत नहीं होगा.

चाइनीज मांझे पर कार्रवाई के लिए उतरा सड़कों पर प्रशासन

संक्रांति पर्व से पहले प्रतिबंध के बावजूद शहर की दुकानों पर चाइनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा था, लेकिन प्रशासनिक अमले की नींद नहीं टूटी. मकर संक्रांति की एक रात पहले तक शहर की दुकानों पर चायना डोर आसानी से मिल रही थी. बताते चले कि प्रशासन ने जब दुकानों पर कार्रवाई की तो किसी भी दुकान पर चाइना की डौरी नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details