मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद सिंह ने किया जनसंपर्क, 19 मई को होना है मतदान - आगर-मालवा

आगर-मालवा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद सिंह टिपानिया ने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रचार किया. इस दौरान बच्चे भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करते नजर आए. अभी तक इस क्षेत्र में किसी भी बड़ी पार्टी ने प्रचार नहीं किया है.

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

By

Published : May 10, 2019, 8:30 AM IST

आगर-मालवा। लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार चरम पर है. बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों का जनसंपर्क लगातार जारी है. ऐसे में देवास संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रहलाद सिंह टिपानिया ने पहली बार शहर में जनसंपर्क किया.


कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद सिंह टिपानिया के इस जनसंपर्क में छोटे बच्चे भी प्रचार करते हुए नजर आए. शहर के मुख्य मार्गों पर किये गए इस जनसंपर्क में कई स्थानों पर टिपानिया का स्वागत किया गया. बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किये गए इस जनसंपर्क में कार्यकर्ताओं ने अपनी रुचि नहीं दिखाई. कुछ प्रमुख नेता ही इस जनसंपर्क में दिखाई दिए.

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क


बता दें कि टिपानिया जनसंपर्क के दौरान छावनी नाके पर पहुंचे, तो यहां यातायात व्यवस्था काफी बिगड़ गई. इस चौराहे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया. इसी दौरान चौराहे से निकल रहे कलेक्टर अजय गुप्ता का वाहन भी जाम में फंसा रहा. काफी देर के बाद कोतवाली पुलिस ने जाम खुलवाया. उसके बाद कहीं जाकर कलेक्टर का वाहन वहां से निकल पाया. इस क्षेत्र में दोनों प्रमुख पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में अभी तक किसी भी प्रमुख नेता की कोई आमसभा या रैली नहीं हुई है. सबसे अंतिम चरण में 19 मई को आगर मालवा जिले में मतदान होना है. बता दें कि आगर मालवा देवास लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details