आगर मालवा। भारी बारिश के चलते जिले के भादवा गांव में पुल ढह गया है, जिसकी अभी तक मरम्मत नहीं हो पायी है. पुल नहीं होने से बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर सीढ़ी के सहारे स्कूल जाने को मजबूर है. प्रशासन की अनदेखी के चलते कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है.
जान जोखिम में डालकर सीढ़ी के सहारे नौनिहाल कर रहे हैं नाला पार, कहां हो सरकार?
भारी बारिश की वजह से भादवा गांव में नाले पर बना पुल बह गया है. लिहाजा अब प्रशासन की अनदेखी के शिकार बच्चे और ग्रामीण सीढ़ी के सहारे नाला पार करने को मजबूर हैं.
आगर विकासखंड के भादवाखेड़ा गांव पहुंचने वाले रास्ते पर नाले पर पुल बना हुआ है. लेकिन इस साल हुई भारी बारिश के चलते पुल ढह गया है. प्रशासन ने अभी तक पुल की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. पुल नहीं होने से अभिभावक सीढ़ी के जरिये बच्चों को नाला पार करा रहे हैं. नाले में पानी का बहाव बहुत तेज है, जिसमें कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.
बच्चों का कहना है कि उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन स्कूल जाना जरूरी है. वो अपना भविष्य बर्बाद नही कर सकते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी परेशानी की ओर कोई ध्यान नही दे रहा है.
जिला पंचायत सीइओ अंजली जोसेफ ने कहा है कि वो जनपद सीईओ को गांव भेजकर मामले का जायजा लेने का निर्देश देंगी. रिपोर्ट मिलने के बाद वो लोगों की समस्या दूर करेंगी.