आगर मालवा।सोशल मीडिया पर करंट से मौत होने का वीडियाे देखने के बाद एक बाल वैज्ञानिक और कक्षा 11वीं के छात्र लोकेश पाटीदार ने सुरक्षित इलेक्ट्रिक पोल बना दिया. इससे करंट लगते ही न सिर्फ कंट्रोल रूम को सूचना मिलेगी है, बल्कि तुरंत बिजली बंद होकर हर प्रकार का खतरा भी टल जाएगा. छात्र के इस नए अविष्कार को देश की 60 प्रतिभाओं में आठवां स्थान मिला है.
लोकेश को मिला इंस्पायर अवाॅर्ड
भारत सरकार का विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग बच्चों में नवाचार और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देते हैं. इंस्पायर अवाॅर्ड मानक में कमला सागर स्कूल नलखेड़ा के छात्र लोकेश पाटीदार ने साल 2019-20 में सुरक्षित इलेक्ट्रिक पोल बनाकर अपने आइडिया को प्रस्तुत किया था. लोकेश को 2 दिसंबर 2021 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में इंस्पायर अवाॅर्ड से एनआईएफ के डायरेक्टर डाॅ. विपिन कुमार ने सम्मानित भी किया. लोकेश ने तीन माह के प्रयास में ही सुरक्षित बिजली का पोल बना लिया. (safe electric pole innovation in agar malwa)