मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव पहुंचे गो अभयारण्य, लिया व्यवस्थाओं का जायजा - सालरिया गो अभयारण्य

आगर मालवा जिले में पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बुधवार को सालरिया गो अभयारण्य का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य सचिव के साथ जिला कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा व गो अभयारण्य के उपसंचालक मौजूद रहे.

Chief Secretary inspected cow sanctuary
पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव पहुंचे गो अभ्यारण

By

Published : Sep 9, 2020, 9:53 PM IST

आगर मालवा। आगर जिले में बुधवार को पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव जे एन कंसोटीया, गो अभयारण्य के संचालक आर के रोकडे के साथ सुसनेर के सालरिया गो अभयारण्य पहुंचे. मुख्य सचिव ने गो अभयारण्य का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

परिसर में पौधरोपण करते अधिकारी

मुख्य सचिव जे एन कंसोटीया ने जिला कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा व गो अभयारण्य के उपसंचालक एस व्ही कोसरवाल के साथ अपर गो अभयारण्य में गायों के लिए बनाए गए पशु शेडों व गायों को आहार में दिए जाने वाले भूसे सहित कई अन्य वस्तुओं का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

पढ़ें-गौशालाओं में 1.75 रुपए नहीं बल्कि 20 रुपए प्रति गोवंश दिया जा रहा बजटः बोर्ड

गो अभयारण्य परिसर में ही अपर मुख्य सचिव ने पौधरोपण भी किया और गायों की सेवा के लिए तैनात डॉक्टर्स व कर्मचारियों से भी चर्चा की. इस दौरान एसडीएम केएल यादव, पशु चिकित्सालय अधिकारी डॉक्टर योगेश कुंभकार, डॉक्टर आरसी पंवार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. निरीक्षण से पहले अपर मुख्य सचिव ने रेस्टहाउस पर प्रशासनिक अधिकारीयों से भी चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details