आगर मालवा। आगर जिले में बुधवार को पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव जे एन कंसोटीया, गो अभयारण्य के संचालक आर के रोकडे के साथ सुसनेर के सालरिया गो अभयारण्य पहुंचे. मुख्य सचिव ने गो अभयारण्य का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
मुख्य सचिव जे एन कंसोटीया ने जिला कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा व गो अभयारण्य के उपसंचालक एस व्ही कोसरवाल के साथ अपर गो अभयारण्य में गायों के लिए बनाए गए पशु शेडों व गायों को आहार में दिए जाने वाले भूसे सहित कई अन्य वस्तुओं का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.