मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने संकट प्रबंधन समूह की ली बैठक, कहा- कोरोना को रोकना है - सीएम शिवराज

आगर मालवा में जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिलास्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक ली गई. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर स्थानीय प्रशासन पूरी सजगता से कार्य करें. कोरोना को रोकना है और इसे जड़ से खत्म करना है.

management group meeting
संकट प्रबंधन समूह की बैठक

By

Published : Jul 15, 2020, 2:16 AM IST

आगर मालवा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को आगर-मालवा जिले के प्रवास के दौरान जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिलास्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक ली. जहां उन्होंने जिले में कोविड-19 की स्थिति, व्यवस्थाओं एवं कोरोना नियंत्रण की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि आगर-मालवा जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है. पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. इस स्थिति में स्थानीय प्रशासन पूरी सजगता से कार्य करें.

जिससे समय रहते कोरोना संक्रमितों की पहचान कर उनका सारा इलाज रणनीति के साथ सुनिश्चित किया जा सके. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जिले की सीमा पर विशेष निगरानी रखी जाए. बिना स्क्रिनिंग के जिले की सीमा से किसी को प्रवेश ना दिया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि सब मिलकर लोगों को पूरी तरह से जागरूक करें. तभी हम कोरोना की चैन को तोड़ पायेंगे. लोगों को मास्क लगाने के लिए कहें. कोरोना को रोकने के लिए सख्ती से काम लेना पड़े तो संकोच न करें. कोरोना को रोकना है और इसे जड़ से खत्म करना है.

मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से कहा कि कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या से घबराये नहीं उनका समुचित उपचार करें. उपचार में लगने वाली सभी व्यवस्थाएं शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है. बैठक में बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, रोड़मल नागर, विक्रम सिंह राणा, उज्जैन संभागायुक्त आनंदकुमार शर्मा, कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कर्पूरिया आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details