आगर। श्रावण मास का आज दूसरा सोमवार है, जिसके चलते सुसनेर में पंचदेहरिया मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा है. सोमवार को भी सुसनेर से करीब 10 किलोमीटर दूर विध्यांचल पर्वत माला पर प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित पंच देहरीया महोदव मंदिर में क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और काेरोना से मुक्ति के लिए सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जा रहा है.
काेरोना से मुक्ति के लिए पंचदेहरिया मंदिर में किया जा रहा सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप - सवा लाख महामृत्युंज मंत्र का जाप
आगर मालवा के सुसनेर के पंचदेहरिया मंदिर में सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जा रहा है. इस दौरान मंदिर में कोरोना से मुक्ति और लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की गई.
मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश गोस्वामी बताते हैं कि हिन्दू शास्त्रों में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से बिगड़े काम बन जाते हैं. महामृत्युजंय मंत्र के जाप से दुखों का निवारण होता है. साथ ही इस मंत्र के उच्चारण से निकलने वाली ध्वनि वायुमंडल में जहां भी पहुंचती है, उस क्षेत्र का वातावरण शुद्ध हो जाता है. इस बार श्रावण माह में विशेषकर काेराेना संक्रमण से मुक्ति की प्रार्थना स्वरूप सवा लाख महामृत्युंज मंत्र का जाप किया जा रहा है.
वैसे तो यहां हर साल श्रावण मास में पंडितों द्वारा क्षेत्र की सुख-शांति के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना से मुक्ति के संकल्प के साथ सवा लाख महांमत्युंजय मंत्र का जाप किया जा रहा है.