आगर मालवा।जिले में चंद्रवंशी बागरी समाज की बैठक रविवार को गांधी उपवन में आयोजित की गई. बैठक में समाज फैली कुरीतियों को दूर करने पर चर्चा हुई. इस दौरान विभिन्न गांवों से आए दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे. इस दौरान लोगों को राजनीति में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की बात कही. बैठक में आगामी पांडव जयंती का त्योहार मनाए जाने को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. बैठक में फैसला लिया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़े स्तर पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा. लेकिन सभी अपने-अपने गांवों में उत्साह के साथ इस त्योहार को मनाएंगे.
क्षेत्र में चंद्रवंशी बागरी समाज की स्थिति काफी पिछड़ी है. समाज के लोगों को शिक्षित करने और समाज मे फैली विभिन्न प्रकार की कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज की समय-समय पर बैठक की जाती है. बैठक में फैसला हुआ की युवा नशे से दूर होकर समाज की उन्नती में सहयोग करे. अपने बच्चों को स्कूल भेजे साथ ही घर की बेटियों को भी पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें. समाज के बगदुराम चौहान ने बताया कि समाज को नई दिशा देने के लिए युवा राजनीति में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की बात कही.
समाज की कुरीतियां दूर करने के लिए चंद्रवंशी समाज की बैठक का हुआ आयोजन - meeting to Remove the evils of society
आगर मालवा में समाज की कुरीतियां दूर करने और समाज के उत्थान के उद्देश्य से चंद्रवंशी समाज की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान लोगों को राजनीति में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की बात कही गई. बैठक में फैसला हुआ की युवा नशे से दूर होकर समाज की उन्नती में सहयोग करें. अपने बच्चों को स्कूल भेजे साथ ही घर की बेटियों को भी पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें.
बैठक के दौरान समाजजन
उन्होंने कहा कि आगामी समय मे आगर में उपचुनाव होना है. ऐसी स्थिति में समाज के ऐसे व्यक्ति जो राजनीति में सक्रिय है. उन लोगों की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से दावेदारी के लिए हमे एक साथ खड़े होने की जरूरत है. हमारे समाज से भी कोई जनप्रतिनिधि होना चाहिए. राजनीति एक ऐसा मंच है, जहां से समाज अग्रसर होगा और इसका सीधा फायदा पिछड़े लोगों को होगा. साथ ही इससे आगे कई अवसर भी निकलेंगे.