आगर-मालवा। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि वितरित की गई. इसका सीधा प्रसारण गांधी उपवन स्थित कम्युनिटी हाल में किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार उपस्थित रहे.
आगर-मालवा: 91 हितग्राहियों को बांटे गए अनुग्रह राशि के प्रमाण पत्र - Sambal Yojana
आगर मालवा जिले में अनुग्रह सहायता राशि वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार उपस्थित रहे. उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए. पढ़िए पूरी खबर...
लाइव प्रसारण के दौरान अनुग्रह सहायता राशि का वितरण राज्य स्तर से सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खातों में किया गया. जिले के 91 हितग्राहियों के खातों में करीब 2 करोड़ रुपये की सहायता राशि डाली गई.
कम्युनिटी हाल स्थित कार्यक्रम स्थल पर शिक्षा मंत्री ने हितग्राहियों को सहायता राशि के प्रमाण पत्र वितरित किये. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि यह दौर बदलाव का है. बीजेपी शासन में देश और प्रदेश की हालत सुधरी है. कांग्रेस के समय प्रदेश की जो हालत थी, वह काफी दयनीय थी, लेकिन बीजेपी ने विकास कार्यों की बदौलत प्रदेश को चमन कर दिया है. आगामी समय में उपचुनाव होना है. इसलिए पूरी दमदारी के साथ चुनाव जीतने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी को जुटकर बेहतर कार्य करना है.