मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय दल देख रो पड़ी बुगुर्ग, अधिकारी ने दिलाया मदद का भरोसा - Agar news

भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए संयुक्त सचिव राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली के संयुक्त सचिव संदीप पौंड्रिक के नेतृत्व में आए केंद्रीय दल ने जिले के गांवों का दौरा किया.

केंद्रीय दल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

By

Published : Sep 20, 2019, 7:23 PM IST

आगर मालवा। मध्यप्रदेश में भारी बारिश से कई जिले बाढ़ की चपेट में है. अतिवृष्टि से बड़े पैमाने पर किसानों की फसल बर्बाद हुआ है. बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली के संयुक्त सचिव संदीप पौंड्रिक के नेतृत्व में आए केंद्रीय दल ने आगर पहुंचकर प्रभावित गांवों का दौरा किया.

केंद्रीय दल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

केंद्रीय दल सबसे पहले ग्राम आवर पहुंचा. जहां भारी बारिश में घर गिरने से दुखी एक बुजुर्ग अधिकारियों को देख रोने लगी. अधिकारियों ने बुजुर्ग की बात सुनी और उचित मदद का आश्वासन दिया. बता दें कि आवर गांव में तेज बारिश के चलते कई मकान ढ़ह गए है.

केंद्रीय दल ग्राम ढोंटी पहुंचा, यहां पर दल ने किसानों की खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद टीम तनोडिया, हड़ाई, थडोडा, पिपलोन सहित कई गांवों का दौरा कर किसानों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details