आगर मालवा। कानड़ मार्ग पर वाहनों पर स्टिकर लगाकर अवैध वसूली करने वाले 8 लोगों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
वाहनों पर लगाने थे निःशुल्क स्टिकर
कानड़ से आगर की तरफ बाइक से आ रहे लाड़ सिंह मालवीय ने बताया, कि उनको हनुमान मंदिर के पास कुछ लोगों ने रोका था. खुद को परिवहन विभाग के कर्मचारी बताते हुए वाहन पर लाल स्टिकर लगाने के नाम पर 50 रुपये की मांग की. पैसे नहीं देने पर अभद्र व्यवहार किया गया. लाड़सिंह की सूचना पर कोतवाली पुलिस सभी को थाने ले आई. इनके साथ एक यातायात पुलिस का जवान भी शामिल था.