मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली पुलिस बनकर लूट करने के मामले का खुलासा, तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार - गांव आम्बा बडौद

आगर मालवा जिले के बडौद थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहन लूट करने के मामले का खुलासा करने में पुलिस का सफलता हाथ लगी है, मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Case of robbery solved in police uniform in Agar
पुलिस की वर्दी में लूट का मामला सुलझा

By

Published : Jan 29, 2020, 4:51 PM IST

आगर-मालवा।जिले के बडौद थाना अंतर्गत आने वाले आम्बा गांव में पुलिस की वर्दी पहन लूट करने के मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस को इस मामले में सफलता हाथ लगी है और उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस की ड्रेस भी बरामद कर ली गई है, जिसमें वर्दी, बेच, बेल्ट शामिल हैं.

पुलिस की वर्दी में लूट का मामला सुलझा


पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी काफी सवाल उठ रहे थे, इसलिए पुलिस भी मामले को सुलझाने में जुटी हुई थी. एसपी सविता सोहाने ने बताया कि गिरफ्तार तीनों ही आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं, जिनमें से इरफान और कय्यूम आगर के ही रहने वाले है, वहीं एक आरोपी इसराइल राजस्थान का रहने वाला है. इनके पास से लूट के 47 हजार 5 सौ रुपये के अलावा एक बाइक बरामद की गई है.


मामला 20 दिसंबर 2019 का है, जब गांव आम्बा बडौद के रहने वाले हड़मत सिंह के साथ कुछ लोगों ने हाइवे पर तनोडिया के पास 70 हजार रुपये लूट लिए थे , उनमें से 2 लोग पुलिस की वर्दी पहने हुए थे. इसकी शिकायत हड़मत सिंह ने पुलिस से की थी, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details