मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तोमर के बाद मंत्री मोहन यादव और वीडी शर्मा पर भी मामला दर्ज, ये है वजह - congress district president babulal yadav

आगर मालवा पुलिस ने सभा करने के दौरान कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में मंत्री मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई नेताओं पर एफआईआर दर्ज की है.

Minister Mohan Yadav - VD Sharma
मंत्री मोहन यादव- वीडी शर्मा

By

Published : Oct 23, 2020, 7:21 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 7:38 PM IST

आगर मालवा।कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन करने के आरोप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बाद अब आगर में मंत्री मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई नेताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है.

मंत्री मोहन यादव और वीडी शर्मा पर भी मामला दर्ज

सभी में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

आगर पुलिस ने यह मामला भाजपा नेताओं द्वारा सभा करने की अनुमति लेने और बाद में अनुमति का उल्लंघन करने पर दर्ज की है. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा के स्थानीय नेता अशोक प्रजापति पर अनुमति लेने के बावजूद उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है, जबकि जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव व घटिया विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रामलाल मालवीय पर बिना अनुमति के सभा करने का मामला अगर पुलिस ने दर्ज किया है.

पंचायत सचिव की शिकायत पर केस दर्ज

वहीं 20 अक्टूबर को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव, घटिया से विधायक रामलाल मालवीय और कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह ने तनोडिया क्षेत्र में बिना अनुमति के नुक्कड़ सभा की थी, इस मामले में आरआई मनीष तिवारी ने प्रकरण दर्ज कराया तो बुधवार को ग्राम उमरपुर के पंचायत भवन में बिना अनुमति के सभा का आयोजन करने के मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव पर पंचायत सचिव सुनील वर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है.

बीजेपी कार्यालय परिसर में हुई थी सभा

बता दें कि अग्रसेन वाटिका में 11 अक्टूबर को बनाए गए भाजपा कार्यालय परिसर में भाजपा ने सभा का आयोजन किया था. जिन शर्तों के आधार पर अनुमति मिली थी उसका उल्लंघन होने पर एफएसटी टीम के सदस्य पटवारी महेश मालवीय की रिपोर्ट पर पुलिस ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव व भाजपा के जिला महामंत्री अशोक प्रजापत पर प्रकरण दर्ज किया है. वहीं आरआई व एफएसटी टीम के प्रभारी मनीष तिवारी की रिपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, जिला महामंत्री अशोक प्रजापति अनुमति का उल्लंघन करने का मामला धारा 188 के अंतर्गत दर्ज किया गया है.

वीडी शर्मा पर भी केस दर्ज

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधवार को अग्रसेन भवन में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया था इसमें यह बात सामने आई है कि मंच के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हुआ था. इसके साथ ही मंचासीन नेताओं ने मास्क भी नहीं पहन रखे थे.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर भी हुआ केस दर्ज

ग्वालियर में आमसभा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. शहर के पड़ाव थाने में धारा 438/20, 188 , 269 और 51बी आपदा प्रबंधन के तहत ये मामला दर्ज किया गया है.

हाईकोर्ट के निर्देश पर नरेंद्र सिंह तोमर पर मामला दर्ज, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का आरोप

Last Updated : Oct 23, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details