आगर मालवा। इंदौर-कोटा नेशनल हाइवे पर आठवें मील के पास एक कार ने बकरी चरा रहे 4 लोगों को रौंद दिया, जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज सुसनेर अस्पताल में चल रहा है. वहीं एक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपूर्द किया गया है. ये 18 अगस्त यानी मंगलवार शाम करीब 5 बजे की है.
बकरी चरा रहे चार लोगों को कार ने रौंदा, एक की मौत, तीन घायल - car hit four people in agar malwa
आगर मालवा जिले में आठवां मील के पास कार ने बकरी चरा रहे 4 लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई.
कार ने चार लोगों को मारी टक्कर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद सुसनेर की 108 एम्बुलेंस के पैरामेडिकल डॉक्टर अर्जुन सिंह पवार और पायलट मुकेश मेवाड़ा की मदद से घायलों को सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर अखिलेश बागी सहित स्वास्थ्यकर्मियों ने घायलों का इलाज किया. इस दौरान कई समाजसेवी भी अस्पताल प्रबधंन और घायलों की मदद करते हुए नजर आए. सभी घायल सरदापुरा गांव के निवासी हैं.