मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल - आगर-मालवा

आगर के फोरलेन स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार एक कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं कार सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए.

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

By

Published : Apr 3, 2019, 5:08 PM IST

आगर। मंगलवार को शहर के फोरलेन स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार एक कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे डायल-100 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे के बाद कार चालक व उसमें बैठे लोग मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार फोरलेन पर बिजली कंपनी के कार्यालय के सामने एक कार उज्जैन की तरफ जा रही थी. वहीं कार की गति अधिक होने के कारण कार चालक संतुलन खो बैठा और अपनी साइड से डिवाइडर पार करता हुआ गलत साइड में चला गया. इसी दौरान बाइक पर आ रहे ग्राम गलड़ा निवासी 50 वर्ष मदन सिंह तथा ढाबला छत्री राजस्थान निवासी 24 वर्ष राधेश्याम को जोरदार टक्कर मार दी.

कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

टक्कर इतनी भीषण थी कि मदनलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं हादसे में घायल दूसरे व्यक्ति को डायल-100 की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे उज्जैन रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कार में दो पुरुष तथा दो महिलाएं सवार थी. जो हादसे के बाद चारों लोग फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार सवारों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details