आगर मालवा में रफ्तार का कहर, नेशनल हाईवे पर कार और पिकअप की हुई भिड़ंत - कार और पिकअप की हुई भिड़ंत
आगर मालवा। नेशनल हाईवे 552 पर शुक्रवार को तनोडिया के समीप एक कार और पिकअप वाहन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए.
![आगर मालवा में रफ्तार का कहर, नेशनल हाईवे पर कार और पिकअप की हुई भिड़ंत road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9281784-thumbnail-3x2-ujjain.jpg)
आगर मालवा। नेशनल हाईवे 552 पर शुक्रवार को तनोडिया के समीप हादसा हो गया, कार और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि, कार सवार इंदौर से नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर जा रहे थे. वहीं पिकअप सवार राजस्थान के डग से उज्जैन की ओर जा रहे थे. तनोडिया के समीप ये हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार एक महिला चला रही थी और काफी तेज गति में थी. ऐसे में कार पर नियंत्रण न होने से ये हादसा हुआ है.