आगर। जिला कलेक्टर अवधेश शर्मा द्वारा आदेश जारी करते हुए सराफा बाजार के कंटेनमेंट क्षेत्र का दायरा बढ़ाकर गोपाल मंदिर तक कर दिया गया है. व्यापारियों ने आदेश को दरकिनार कर अपनी दुकानें खोल ली हैं. ऐसे में दुकानों को बंद कराने पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी व व्यापारी के बीच जमकर बहस हुई. वहीं अधिकारियों ने व्यापारियों को सख्त लहजे में समझाया और हंगामा न करने की बात कही है.
आगर: कंटेनमेंट क्षेत्र में व्यापारियों ने खोली दुकानें, तो प्रशासन ने सख्ती दिखा कराईं बंद - आगर में कंटेनमेंट क्षेत्र
सराफा बाजार क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद कंटेनमेंट एरिया बनाकर दुकानें बन्द कराई गई हैं. लेकिन कुछ व्यापारियों ने दुकानें खोल ली थीं, उन्हें समझाकर दोबारा दुकानें बन्द करवाई गई.
![आगर: कंटेनमेंट क्षेत्र में व्यापारियों ने खोली दुकानें, तो प्रशासन ने सख्ती दिखा कराईं बंद Business and administration came face to face with regard to the Containment sector in Agar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8132356-893-8132356-1595437018979.jpg)
व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा दायरा सिर्फ हमारे ही तरफ बढ़ाया जा रहा है, जिस क्षेत्र में कोरोना के मरीज की मौत हुई और नए मरीज मिल रहे हैं उस क्षेत्र के आस पास की दुकानें खुली हैं. वहां का दायरा नहीं बढ़ाया जा रहा है. बाजार बंद करवाने और बेरिकेटिंग के लिए पहुंचे एसडीएम महेंद्र कवचे और एसडीओपी ज्योति उमठ सहित प्रशासनिक अमले से वहां मौजूद व्यापारियों की जमकर बहस हुई है, हालांकि प्रशासन ने दुकानें बन्द करवा कर नियत स्थान पर बेरिकेट्स लगा दिए हैं.
एसडीएम महेंद्र कवचे ने बताया कि सराफा बाजार क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. इसलिए वहां कंटेनमेंट एरिया बनाकर दुकानें बन्द कराई हैं कुछ व्यापारियों ने दुकानें खोल ली थी उन्हें समझाकर दोबारा दुकानें बन्द करवाई गई हैं.