मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर में अभी भी थमे हैं बसों के पहिए, अपनी मांगों को लेकर अड़े बस ऑपरेटर

राज्य सरकार ने बस संचालकों का 5 महीने का टैक्स माफ कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में बसें चलने भी लगी हैं, वहीं आगर जिले में बसों का संचालन नहीं किया गया है.

Buses are not operating in agar
आगर में अभी भी थमे है बसों के पहिए

By

Published : Sep 7, 2020, 6:53 PM IST

आगर मालवा। प्रदेश सरकार द्वारा 5 माह का टैक्स माफ किए जाने के बावजूद जिले में बसें चालू नहीं हुई हैं. बस चालक-परिचालक अभी भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. ऐसे सोमवार को बस चालक-परिचालक संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन अधीक्षक भू अभिलेख राजेश सरवटे को सौंपा.

ज्ञापन में बताया कि बस संचालन को लेकर बस चालक-परिचालकों की मांग है कि इन पांच माह के दौरान कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है सभी को 7500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से आर्थिक सहायता दी जाए, बसों के आगे तथा अंदर सीसीटीवी कैमरे सरकार लगवाए वहीं 5 माह का जो टैक्स माफ हुआ है उसका आदेश दिया जाए साथ ही अन्य मांगों का उल्लेख ज्ञापन में किया गया.

बस चालक बबलू बंजारा ने बताया कि सरकार से ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है कि बसें चालू की जाएं. वहीं हमारी कई सारी मांगें हैं जो सरकार ने अभी तक पूरी नहीं की हैं. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी तब तक हम बसों का संचालन नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details