आगर मालवा । हम विकास की लाख बातें कर लें लेकिन आज भी समाज का कुछ वर्ग अपनी मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाया है. एक ऐसी ही खबर भदवासा गांव की है जहां पिछड़ी जाति के युवक की बारात घोड़ी पर निकली तो गांव के सर्वणों को ये बात रास नहीं आई. इसलिए उन्होंने बारात पर ही पथराव कर दिया जिसमें 5 लोग घायल हो गए.
पिछड़ी जाति के दूल्हे की घोड़ी पर निकली बारात, दबंगों ने किया पथराव - दबंगों ने जमकर पथराव किया
क्या सिर्फ सवर्ण युवक या दबंग ही अपनी शादी पर घोड़ी पर चढ़ सकता है. ये सवाल इसलिए क्योंकि एक पिछड़ी जाति के युवक की घोड़ी पर बारात निकली तो सवर्णों ने उस बारात पर पथराव कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.
पिछड़ी जाति के दूल्हे की घोड़ी पर निकली बारात
घटना से गांव में तनाव फैल गया, मौके पर भारी संख्या में दलबल के साथ पुलिस टीम पहुंच गई. हालात को काबू में किया गया. पुलिस ने मामले में 11 लोगों को खिलाफ मामला दर्ज किया और 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.शादी के घर में कोई परेशानी ना हो और फिर से कोई हमला ना हो, इसलिए पुलिस ने अपनी एक टीम वहीं तैनात कर दी है.
Last Updated : Dec 1, 2019, 9:18 PM IST