मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिछड़ी जाति के दूल्हे की घोड़ी पर निकली बारात, दबंगों ने किया पथराव - दबंगों ने जमकर पथराव किया

क्या सिर्फ सवर्ण युवक या दबंग ही अपनी शादी पर घोड़ी पर चढ़ सकता है. ये सवाल इसलिए क्योंकि एक पिछड़ी जाति के युवक की घोड़ी पर बारात निकली तो सवर्णों ने उस बारात पर पथराव कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं.

agar malwa news,  Bullies threw stones , दबंगो ने बारात पर किया पथराव , 5 घायल , आगर मालवा न्यूज , बडौद थाना क्षेत्र , ग्राम भदवासा , दबंगों ने जमकर पथराव किया , 3 गिरफ्तार
पिछड़ी जाति के दूल्हे की घोड़ी पर निकली बारात

By

Published : Dec 1, 2019, 6:56 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 9:18 PM IST

आगर मालवा । हम विकास की लाख बातें कर लें लेकिन आज भी समाज का कुछ वर्ग अपनी मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाया है. एक ऐसी ही खबर भदवासा गांव की है जहां पिछड़ी जाति के युवक की बारात घोड़ी पर निकली तो गांव के सर्वणों को ये बात रास नहीं आई. इसलिए उन्होंने बारात पर ही पथराव कर दिया जिसमें 5 लोग घायल हो गए.

घोड़ी पर निकली बारात, दबंगों ने किया पथराव

घटना से गांव में तनाव फैल गया, मौके पर भारी संख्या में दलबल के साथ पुलिस टीम पहुंच गई. हालात को काबू में किया गया. पुलिस ने मामले में 11 लोगों को खिलाफ मामला दर्ज किया और 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.शादी के घर में कोई परेशानी ना हो और फिर से कोई हमला ना हो, इसलिए पुलिस ने अपनी एक टीम वहीं तैनात कर दी है.

Last Updated : Dec 1, 2019, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details