Mercury Transit 2023 in Hindi:27 फरवरी का दिन बेहद खास है, क्योंकि इस दिन सूर्य-बुध की युति होनी है. इसे बुध का गोचर कहा जाता है, इसके अलावा कुछ लोग इसे बुधादित्य राजयोग भी कहते हैं. ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से यह योग बहुत ही फलदायी है, क्योंकि पूरे 30 साल बाद ये संयोग बन रहा है. बता दें कि 24 घंटे से भी कम समय बचा है, इसके बाद बुध कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे, वे यहां 15 मार्च तक रहेंगे और उसके बाद वे मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
क्यों खास है 2023 का बुध गोचर:दरअसल बुध ग्रह मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं, इसलिए शनि की राशि कुंभ में बुध के गोचर से बड़ा बदलाव होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कुंभ राशि में सूर्य पहले से ही मौजूद हैं, कहा जा सकता है कि बुध और सूर्य की युति से बनने वाला बुधादित्य राजयोग कुछ राशि वालों की किस्मत पलटकर उनका भाग्योदय कर देगा.
बुधादित्य राजयोग में चमकेगी किस्मत: साल के दूसरे महीने में हीबुध ग्रह कुंभ राशि में परिवर्तन करने जा रहे हैं. बुध के कुंभ के गोचर से 4 राशि के जातकों का भाग्य उदय होगा. आइए जानते हैं कि बुध की इस बदलती चाल से किन राशियों की किस्मत पलटेगी और उन्हें लाभ होगा.
बुधादित्य राजयोग में चमकेगी किस्मत
मेष राशि: बुध के कुंभ में गोचर से मेष राशि के जातकों को लाभ होगा. आपके हर बिगड़े काम बनेंगे. इइंक्रीमेंट मिल सकता है या हो सकता है फिर आपका प्रमोशन हो जाए, फंसा हुआ पैसा वापस आएगा. विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अच्छा है, पढ़ाई में सफलता मिलेगी.