मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव तक इंटरनेट पहुंचाने डाली जा रही BSNL केबल, जल्द मिलेगी ई-पंचायत - ग्राम पंचायतों में ई-पंचायत की सुविधा

आगर में सुसनेर विकासखंड की 55 ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन कार्यों को संचालिक करने के लिए इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए BSNL की केबल डाली जा रही है. जिसके बाद पंचायतों में ई-पंचायत की सुविधा मिलने लगेगी.

bsnl-cable-being-provided-for-internet-facility-in-gram-panchayats
ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सुविधा के लिए डाली जा रही बीएसएनएल की केबल

By

Published : Jul 4, 2020, 5:28 PM IST

आगर। सुसनेर विकासखंड की 55 ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन कार्यों के लिए इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके लिए इंदौर-कोटा राजमार्ग के किनारे मशीनों के जरीए BSNL की केबल डाले जाने का कार्य किया जा रहा है. अभी तक 15 से 20 किलोमीटर के क्षेत्र में यह केबल डाली जा चुकी है.

प्रदेश भर की ग्राम पंचायतों को सरकार ने ई-पंचायत तो घोषित कर दिया है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की सुविधा नहीं होने के कारण आज भी ग्राम पंचायतों के ऑनलाइन होने वाले कार्य शहरी क्षेत्र में कियोस्क या एमपी ऑनलाइन सेंटरों से किए जा रहे हैं. इसलिए अब सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड कंपनी यानी BSNL की केबल के जरीए ग्रामों में इंटरनेट सुविधा पहुंचाने का फैसला लिया है. इसी के तहत सुसनेर विकासखंड की 55 ही ग्राम पंचायतों में केबल डाली जा रही है.

पिछले कुछ दिनों से इंदौर-कोटा राजमार्ग के किनारे से जुड़ी ग्राम पंचायतों में BSNL की केबल डालने का कार्य किया जा रहा है. यह काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि अभी तक उनके द्वारा सुसनेर, सोयत, मोडी और इसके आस-पास की कई ग्राम पंचायतों में यह केबल डाली जा चुकी है. इस केबल के डल जाने के बाद ग्राम पंचायतों में ई-पंचायत की सुविधा पूर्ण रूप से मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details