तेज बारिश में क्षतिग्रस्त हुई दो महीने पहले बनी पुलिया, लोगों को हो रही है परेशानी - आगर मालवा न्यूज
ग्राम पंचायत पालड़ा में दो माह पहले बनी पुलिया ढह गई, जिस वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पुलिया ढह गई
आगर मालवा। सरकार भले ही गांव के विकास के लिए लाखों रुपए देती हो, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते सारा पैसा बर्बाद हो रहा है. ताजा मामला है जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत पालड़ा का, जहां लाखों की लागत से नाले के ऊपर बनाई गई पुलिया तेज बारिश में क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ये पुलिया 2 माह पहले ही बनी था.