मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भूमिपूजन के 2 साल बाद भी पुल अधूरा, निर्माण कंपनी पर आरोप - कंठाल नदी

करोड़ों की लागत से आगर जिले के सुसनेर-डग मार्ग पर कंठाल नदी में बनने वाला पुल 2 साल से अधूरा ही अटका पड़ा है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन करनेवालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

भूमिपूजन के दो साल बाद भी पुल अधूरा

By

Published : Nov 17, 2019, 7:10 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 8:06 PM IST

आगर-मालवा। जिले के सुसनेर-डग मार्ग पर कंठाल नदी में बनने वाला पुल 2 साल से अधूरा अटका पड़ा है. जिससे इस मार्ग पर आवागमन करने वाला को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस पुल का भूमिपूजन सांसद रोडमल नागर ने साल 2017 में किया था, लेकिन विद्युत वितरण कंपनी की केवी लाइन के अडंगा बनने के कारण इसका काम अभी तक अधूरा है.

भूमिपूजन के दो साल बाद भी पुल अधूरा

करोड़ों की लागत से बनना है पुल

सुसनेर-डग मार्ग पर एमपी आरडीसी का 3 करोड़ 45 लाख रूपये से बनने वाला ये पुल साल भर पहले ही बनकर तैयार हो जाना था. लेकिन लेट लतीफी के कारण इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. ऐसे में पुल का काम फिर से लटक गया है. कंपनी के इंजीनियर माखनसिंह के अनुसार उन्होंने इस बारे में विघुत वितरण कंपनी को पत्र लिखकर लाइन को हटाए जाने की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक छह पिलर पर बनाए जा रहे इस पुल के कुछ पिलर तो ठेकेदार ने गायब कर दिए हैं. बाकी पिलर इतने टिकाऊ नहीं दिख रहे, क्योंकि इनमें सीमेंट कंक्रीट की बाउंड्री कर उसके अंदर रेत और मिट्टी डाल दी गई है.

सांसद ने दो साल पहले किया था भूमि-पूजन

बता दें कि दोनो पुलों का भूमिपूजन सांसद रोडमल नागर ने साल 2017 में किया था. इसमें से महुडी दरवाजे का पुल तो बनकर तैयार हो गया है, लेकिन पन्या का पुल आज भी अधूरा ही है. वहीं ठेकेदार कंपनी इसे एक से दो महीने में तैयार कर हेंडओवर किए जाने की बात कह रही है.

Last Updated : Nov 17, 2019, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details