आगर-मालवा। जिले के सुसनेर-डग मार्ग पर कंठाल नदी में बनने वाला पुल 2 साल से अधूरा अटका पड़ा है. जिससे इस मार्ग पर आवागमन करने वाला को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस पुल का भूमिपूजन सांसद रोडमल नागर ने साल 2017 में किया था, लेकिन विद्युत वितरण कंपनी की केवी लाइन के अडंगा बनने के कारण इसका काम अभी तक अधूरा है.
करोड़ों की लागत से बनना है पुल
सुसनेर-डग मार्ग पर एमपी आरडीसी का 3 करोड़ 45 लाख रूपये से बनने वाला ये पुल साल भर पहले ही बनकर तैयार हो जाना था. लेकिन लेट लतीफी के कारण इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. ऐसे में पुल का काम फिर से लटक गया है. कंपनी के इंजीनियर माखनसिंह के अनुसार उन्होंने इस बारे में विघुत वितरण कंपनी को पत्र लिखकर लाइन को हटाए जाने की मांग की है.