शिवपुरी।जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सरकारी पद पर पदस्थ वृंदावन शर्मा ने पिछले दिनों हनुमान मंदिर के पास जंगल में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने चार पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. जिसमें उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी और दो बाबूओं पर उन्हे परेशान करने और आत्महत्या करने के लिये उकसाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद ब्राह्मण समाज ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में जांच की मांग की है.
ब्राह्मण समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, शासकीय कर्मचारी की आत्महत्या मामले की हो निष्पक्ष जांच - चार पेज का सुसाइट नोट
शिवपुरी स्थित डीईओ ऑफिस में कार्यरत वृंदावन शर्मा ने बीते दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उससे पहले वे चार पेज का सुुसाइड नोट लिखा था. इस संबंध में ब्राह्मण समाज ने एसपी को ज्ञापन सौपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.
ब्राह्मण समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी राजेश चंदेल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने गणक ब्रन्दावन शर्मा की आत्महत्या मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. जांच प्रभावित न हो, इसलिए संदिग्ध अधिकरी और कर्मचारियों को पद से हटाने की मांग जिलाधीश से की है.