आगर-मालवा। बैंक के बाहर से कुछ बदमाश एक युवक के सवा लाख रुपए लेकर फुर्र हो गए. युवक के शोर मचाने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बैंक में पैसे जमा करने आए युवक के सवा लाख रुपए लेकर फुर्र हुए बदमाश, मामला दर्ज - एमपी न्यूज
बैंक के बाहर से कुछ बदमाश एक युवक के सवा लाख रुपए लेकर फुर्र हो गए. युवक के शोर मचाने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
कांकर गांव का रहने वाला विक्रम सिंह अपने किश्त जमा करने छावनी स्थित बैंक ऑफ इंडिया आया हुआ था. विक्रम एटीएम से पैसे निकालकर एक थैले में रखकर जब जाने लगा तो एक अनजान युवक ने उस पर उल्टी कर दी. इस दौरान वह थैली रखकर जब शर्ट धोने लगा तो बदमाश उसकी पैसों की थैली लेकर रफू-चक्कर हो गए.
उठाईगीरी की वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. हालांकि पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.